अंबिकापुर,@बाइक लूट के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,29 मार्च 2025 (घटती-घटना)। बाइक लूट के मामले में बतौली पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने नबालिग साथी के साथ मिलकर 20 दिसंबर 2024 को घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार मुन्ना राम निवासी धरमपुर निवासी ने बतौली थाने में 22 दिसंबर 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह पुलिस को बताया था कि 20 दिसंबर 2024 को इसकी बाइक क्रमांक सीजी 15 ईबी 5419 से देवरी मोड़ बतौली के पास बाइक क्रमांक सीजी 15 एडी 4458 से टक्कर हो गया था। दूसरे बाइक सवारों ने मुन्नु राम को डराधमका कर उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए थे। मामले में पुलिस ने एक नबालिक को पकड़ा था। वहीं घटना में शामिल अन्य आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने फरार आरोपी शत्रुधन पैकरा पिता बालम साय पैकरा उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम पार्वतीपुर बरगीडीह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply