अंबिकापुर,@कार सवार दो युवकों ने थार सवार को बेरहमी से पीटा,सिर को खंभे में टकराया

Share


अंबिकापुर,29 मार्च 2025 (घटती-घटना)। कार सवार दो युवकों ने थार सवार एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। दोनों युवकों का गुस्सा इतना था कि थार सवा युवक का सिर विद्युत खंभे में टकरा दिया। इससे वह लहूलुहान हो गया। घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ लग गई पर किसी ने बीच बचाव करने की कोशिश नहीं की। लोग मुकदर्शक बने रहे। विडंबना की बात यह है कि डायल 112 के आने के बाद भी दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट करते रहे। सूचना पर कोतवाली पुलिस के मौके पर पहुंचने पर बीच बचाव कर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। गांधीनगर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार संजय सिंह सूरजपुर जिले के रहने वाला है। शुक्रवार की रात वह थार वाहन से अंबिकापुर स्थित प्रतापपुर चौक की ओर जा रहा था। रात करीब 10 बजे रिंग रोड स्थित शिवधारी कॉलोनी के समीप कार सवार गाड़ी मोड़ रहे थे। इसी दौरान थार से टकरा गई। हादसे में बार थार सवार युवक संजय सिंह अपने वाहन से उतरा। तभी कार में सवार युवकों ने उसे पकडकर पिटाई करने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवकों ने उसका सिर सडक किनारे विद्युत खंभे से टकरा दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। लहूलुहान हालत में वह छोड़ देने की गुहार लगाता रहा पर युवकों ने गाली गलौज करते हुए लात-मुक्के से करीब आधे घंटे तक बेरहमी से पिटाई करते रहे। घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ के बीच युवकों ने उसकी पिटाई करते रहे। पर किसी ने बीच बचाव करने की कोशिश नहीं की। लोग मूकदर्शक बने रहे और मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट कर रहे कार सवार युवकों के हौसले इतने बुलंद थे कि पुलिस का भी डर नहीं सताया। डायल 112 के आने के बाद भी उसे पिटते रहे। वहीं सूचना पर गांधीनगर व कोतवाली पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बीच बचाव कर युवक को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि युवक के साथ बेरहमी से मारपीट किए जाने के मामले में पीडि़त संजय ने वसीम कुरैशी और डॉ. मनू कुरैशी के खिलाफ थाना गांधीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ममाले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply