अंबिकापुर,@अधूरे एनएच पर उड़ रही धूल से लोग परेशान,ग्रामीणों ने की चक्काजाम

Share


अंबिकापुर,29 मार्च 2025 (घटती-घटना)। राष्ट्रीय राजमार्ग-43 के अधूरे निर्माण कार्य और जर्जर सडक की बदहाली से परेशान होकर ग्रामीणों ने अंबिकापुर के कालीघाट के पास पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि इस सडक और पुल का निर्माण पिछले वर्ष बारिश के दौरान शुरू किया गया था, लेकिन केवल पुल का कार्य पूरा किया गया, जबकि सडक को अधूरा छोड़ दिया गया है। जिससे रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है और धूल के गुबार से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का विरोध ऐसे समय पर हुआ है जब चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है,दरअसल कालीघाट मंदिर, जहां हर साल इस दौरान मेला लगता है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की और आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य तत्काल शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सडक पूरी तरह से दुरुस्त कर दी जाएगी ताकि नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे और बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply