सूरत@ कानून के शिकंजे में आया अंडरवर्ल्ड डॉन

Share


सूरत,28 मार्च 2025(ए)।
गुजरात के वापी में साल 2004 में उद्योगपति के बेटे का अपहरण कर 5 करोड़ की फिरौती और हत्या के जुर्म में सीआईडी क्राइम ने अंडरवर्ल्ड डॉन बंटी पांडे की गिरफ्तारी की है। अंडरवर्ल्ड डॉन बंटी पांडे कभी छोटा राजन के लिए काम करता था। इसके बाद उसने खुद गैंग बना ली। वापी में किडनैपिंग और कत्ल को बंटी पांडे के साथी भूपेंद्र वोरा और संजय सिंह ने अंजाम दिया था। बंटी पांडे ने वापी के उद्योगपति को फोन करके धमकी दी थी और फिरौती की मांगी थी। अंडरवर्ल्ड डॉन बंटी पांडे साधु के भेष में पकड़ा गया है। उसके ऊपर हत्या और फिरौती के कई मामले भारत के अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज हैं।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply