सूरजपुर@सूरजपुर में दिखी राजस्थानी संस्कृति की झलक…

Share


सुहागिनों का पर्व गणगौर धूमधाम से मनाया गया


सूरजपुर,28 मार्च 2025 (घटती-घटना)। 27 मार्च को नगर के व्यवसाई अंजय जैन के निवास पर गणगौर त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस त्यौहार के अवसर पर नृत्य संगीत खेलकूद कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष कर महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
गणगौर का त्योहार राजस्थानी संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है,जिसे महिलाएं बड़े हर्ष और उल्लास से मनाती हैं,जिसमें नवविवाहित और अविवाहित महिलाएं गणगौर की पूजा करती हैं देश के विभिन्न इलाकों में अलग-अलग मान्यताओं के अनुसार गणगौर उत्सव मनाया जाता है,इस पर्व में महिलाएं माता पार्वती और भगवान शिव की श्रद्धा पूर्वक पूजा-अर्चना करती हैं. विवाहित,नवविवाहित और अविवाहित महिलाएं गणगौर की पूजा करती हैं मान्यता है कि विवाहित और नवविवाहित महिलाएं यदि भगवान शिव और माता पार्वती के प्रतीक ईसर और गणगौर की पूजा-अर्चना करें,तो उनके पति की उम्र लंबी होती है,वहीं, अविवाहित महिलाएं इस त्योहार को मनाकर भगवान शिव जैसे योग्य पति की प्राप्ति की कामना करती हैं. क्यों मनाई जाती है गणगौरपौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माता पार्वती भगवान शिव को अपने पति के रूप में स्वीकार करती थीं,इसके लिए उन्होंने भगवान शिव की प्रतिमा बनाकर 15 दिनों तक कठोर तपस्या की,16वें दिन उनकी निष्ठा और तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव प्रकट हुए और उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ माता पार्वती के परिवार ने उनका भगवान शिव के साथ विदा संस्कार किया. राजस्थान और देश के अन्य राज्यों में मनाए जाने वाले गणगौर त्योहार में ईसर को भगवान शिव और गणगौर को माता पार्वती का प्रतीक माना जाता है।
विभिन्न स्थानों में गणगौर का त्योहार अलग-अलग विधि-विधान के अनुसार मनाया जाता है। इस आयोजन में प्रमुख रूप से सीरिया भूरा, सुशीला चोपड़ा,कमला जैन,कुसुम जैन, धनलक्ष्मी जैन,शांता जैन,रेखा जैन,प्रियंका जैन,सविता डागा , पायल जैन,लता चोपड़ा,रिंकू डागा,रितु जैन, मेघा जैन,नीतू जैन, संगीता जैन,ज्योति जैन, शोभा जैन,रेखा डागा,सोनम जैन, अंकिता जैन, आकांक्षा जैन,प्राची अग्रवाल, वंशिका जैन, खुशबू जैन,व समाज के अन्य लोग शामिल रहे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply