नई दिल्ली@ अब शरीर में घुसकर कैंसर का पता लगाएंगे रोबोट

Share

रियल टाइम मिलेगी जानकारी,
जटिल बायोप्सी से मिलेगा छुटकारा
नई दिल्ली,28 मार्च 2025 (ए)।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स साइंस और इंसान को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचाएंगे। बता दें कैंसर को डिटेक्ट करने के लिए कई तरह की स्क्रीनिंग और बायोप्सी की जाती है। कैंसर को डिटेक्ट करने की नई-नई तकनीक डेवलप की जा रही हैं। इसी बीच यूके के वैज्ञानिकों ने माइक्रो-रोबोट्स बनाने का दावा किया है, जो शरीर के अंदर जाकर कोलोरेक्टल कैंसर को डिटेक्ट कर सकते हैं। अभी तक कोलोरेक्टल कैंसर का पता लगाने के लिए बायोप्सी का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन नई तकनीक रियल टाइम में 3ष्ठ स्कैन करके कैंसर का पता लगा सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रो रोबोट्स की इस टेक्नोलॉजी को ्य की तीन यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स, यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लासगो और यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग ने मिलकर तैयार किया है। इन माइक्रो-रोबोट्स का उद्देश्य कोलोरेक्टल कैंसर का जल्दी और सटीक डायग्नोसिस करना है, जो मरीजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। ये माइक्रो-रोबोट्स मरीज के शरीर के अंदर घुसकर कैंसर का स्कैन कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार इससे बायोप्सी की जरूरत खत्म हो सकती है। बायोप्सी में सर्जरी के जरिए शरीर से टिश्यूज निकाले जाते हैं और कैंसर की जांच की जाती है। इस प्रक्रिया में काफी समय लगता था, लेकिन रोबोट्स रियल टाइम में ऐसा कर सकेंगे।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply