
सूरजपुर,28 मार्च 2025 (घटती-घटना)। भटगांव थाना क्षेत्र के महान-01 बंद खदान के पोखरी में शुक्रवार को एक अज्ञात महिला का शव तैरता हुआ मिला। शव कंबल में लिपटा हुआ था और रबर से बंधा हुआ था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव की स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत करीब 4-5 दिन पहले हुई होगी।
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
शुक्रवार दोपहर करीब 10 बजे कुछ स्थानीय लोगों ने खदान के पोखरी में शव को तैरते हुए देखा और तुरंत स्श्वष्टरु अधिकारी को दी ,जिसके बाद स्श्वष्टरु के सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच में पता चला कि शव एक युवती जिसकी उम्र करीब 25-26 वर्ष का है, मृतक महिला के हाथों में गोदना बना हुआ है,और काले रंग की सलवार सूट और मोजे पहनी हुई है ।
हत्या की आशंका…पुलिस ने शुरू की जांच…
पुलिस के अनुसार, शव को कंबल में लपेटकर रबर से बांधा गया था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हत्या हुई है ।मामले में पुलिस ने मर्ग क्र. 17/25 धारा 194 ख्हृस्स् के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
गुमशुदा महिला की तलाश में जुटी पुलिस
भटगांव पुलिस ने आसपास के थानों से संपर्क कर गुमशुदा महिलाओं की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मृतका कौन थी और उसकी हत्या किन परिस्थितियों में की गई।
जनता से सहयोग की अपील
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को इस महिला के बारे में कोई जानकारी हो या हाल ही में किसी महिला के लापता होने की सूचना मिली हो, तो तुरंत भटगांव थाना पुलिस से संपर्क करें। पुलिस का कहना है कि जनता के सहयोग से जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आ सकती है।