सूरजपुर,@सूरजपुर में भीषण सड़क हादसा

Share


बाइक और डीजल टैंकर की टक्कर में रिटायर्ड कर्मी की मौत
सूरजपुर,28 मार्च 2025 (घटती-घटना)। अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर सकलपुर मोड़ के पास आज दोपहर करीब 12 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाइक और डीजल लोड टैंकर ट्रक की भिड़ंत में बाइक सवार रिटायर्ड स्श्वष्टरु कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बंशीपुर निवासी आईडी तिवारी (70 वर्ष) अपनी बाइक से अंबिकापुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार डीजल टैंकर ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि श्री तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल पर मचा हड़कंप
हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों को सूचना दी गई, जिन्होंने आई डी तिवारी को जिला अस्पताल अंबिकापुर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ट्रक चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची और डीजल टैंकर को जत कर लिया। पुलिस ने फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply