अंबिकापुर,28 मार्च 2025 (घटती-घटना)। फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में एक और एफआईआर दर्ज कराई गई है। नगर निगम की ओर से कोतवाली थाने में आज्ञात च्वाइस सेंटर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
हाल के कुछ दिनों के अंदर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। कुछ दिन पूर्व मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन ने मणिपुर थाने में अज्ञात च्वाइस सेंटर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसके बाद पुनः नगर निगम के जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के पंजीयक अवधेश पांडेय ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इन्होंने पुलिस को बताया कि अज्ञात च्वाइस सेंटरों द्वारा फर्जी पोर्टल के माध्यम से डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है। अवधेश पांडेय ने पुलिस को बताया कि विभिन्न च्वाईस सेंटरों द्वारा असंवैधानिक रूप से फर्जी हस्ताक्षर कर डिजिटल किया जा रहा है। जिसमें दो प्रमाण की जांच की गई जिसे आनलाईन पोर्टल से विभिन्न च्वाईस सेंटरों द्वारा फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर प्रमाण जारी किया गया है। उक्त प्रमाण पत्र की जांच दौरान क्यूआर कोड को स्केन करने पर स्केन नहीं हो रहा है एवं अपने अधिकारिक वेबसाईट में चेक करने पर उक्त दोनों प्रमाण पत्र इस कार्यालय से जारी नहीं किया गया है। इस प्रकार का कृत्य कर नगर पालिका निगम अम्बिकापुर की छवि घुमिल हो रही है। मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात च्वाइस सेंटर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
