अंबिकापुर,28 मार्च 2025 (घटती-घटना)।मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सफाई व्यवस्था ठेका पर दिए जाने की सूचना पर सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन किया। सफाई कर्मचारियों ने अस्पताल की सफाई कार्य बंद कर लामबंध हो गए।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगभग 150 सफाई कर्मचारी कलेक्टर दर पर कार्य कर रहे हैं। इस बीच मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सफाई व्यवस्था ठेका पर दिए जाने की बात सामने आ रही है। ठेका पर सफाई व्यवस्था दिए जाने की बात पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सफाई कर्मचारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। शुक्रवार की सुबह अस्पताल की सफाई कार्य बंदकर लामबंध हो गए और डीन व एमएस का घराव कर दिया। डीन व एमएस ने सफाई कार्य ठेके पर दिए जाने की बात को अफवाह बताया। डीन ने सफाई कर्मचारियों को समझाइश देते हुए कहा कि यह पूरी तरह से अब तक अफवाह है। अस्पताल प्रशासन द्वारा अब तक ऐसी कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। इसके बाद सफाई कर्मचारी अपने-अपने कामों पर वापस लौटे।
