अंबिकापुर@विश्व प्रसिद्ध सरोद वादक देबस्मिता भट्टाचार्य ने दी शानदार प्रस्तुति

Share

अंबिकापुर,27 मार्च 2025 (घटती-घटना)। उदयपुर में स्थित अदाणी विद्या मंदिर (एवीएम) में गुरुवार को विश्व प्रसिद्ध सरोद वादक देबस्मिता भट्टाचार्य ने शिरकत की। उन्होंने अपने करीब एक घंटे के कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राएं सहित सभी श्रोताओं को सरोद के संगीत से सराबोर कर दिया। सरगुजा और आसपास के आदिवासी विस्तार के छात्रों के लिए अद्वितीय शिक्षण, कला और सांस्कृतिक अभ्यास देने हेतु विद्या मंदिर हमेशा तत्पर रहता है।
इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए इस दूर स्थान के विस्तारमे विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपनी प्रस्तुति दौरान देबस्मिता भट्टाचार्य ने स्कूल के बच्चों को सरोद वादन के इतिहास सहित कई रागों और सरगम के गुरों को बताया। कार्यक्रम में देबस्मिता भट्टाचार्य के साथ तबले में ताल बिलासपुर के युवा तबला वादक दीपक साहू ने दी। दीपक के तबले की ताल और देबस्मिता के सरोद की जुगल बंदी ने कार्यक्रम में श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में स्पीक मैके से यति चतुर्वेदी और मृणानी चतुर्वेदी, राजस्थान राज्य विद्युत के अतिरिक्त मुख्य अभियंता बाबूलाल वर्मा, उप मुख्य अभियंता लाल चंद बरेसाह, कार्यपालक अभियंता पवन कुमार ओझा, अदाणी इंटरप्राइसेस के क्लस्टर एचआर हेड राम द्विवेदी, वाणिज्यिक प्रमुख तरुण कुमार, मीडिया प्रभारी अतुल गुप्ता, अदाणी विद्या मंदिर के प्राचार्य आशीष पांडे, अदाणी फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक उमेन्द्र साहू सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply