अंबिकापुर,@गोधनपुर हमर क्लिनिक में समस्या दूर करने पार्षद ने सीएचएमओ को सौंपा ज्ञापन

Share

अंबिकापुर,27 मार्च 2025 (घटती-घटना)। हमर क्लिनिक गोधनपुर अंबिकापुर में समस्याओं के निराकरण को लेकर वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद डॉ. शिवमंगल सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी जिला सरगुजा को ज्ञापन सौपा है। पार्षद ने बताया कि उनके द्वारा 20 मार्च को हमर क्लिनिक गोधनपुर का निरिक्षण किया गया था। इस दौरान कई समस्याएं सामने आई। स्वास्थ संस्था में लगे बोर मशीन कई महीनों से खराब है। वर्तमान में पदस्थ चिकित्सक अपनी सेवा से 31 मार्च को मुक्त हो रहीं हैं। स्टाफ नर्स, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, लेब कर्मचारी, फार्मासिस्ट एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर की आवश्कता से अवगत कराया गया है। आने वाले दिनों में गर्मी पडऩे वाली है मौसमी बिमारियों का प्रकोप हो सकता है जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पार्षद ने जनहीत में तत्काल उपरोक्त समस्याओं के निराकरण की मांग की है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply