अंबिकापुर,27 मार्च 2025 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सडक पानी नाली जैसी कई समस्याओं को लेकर गुरुवार को महापौर मंजूषा भगत व सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी ने जायजा लिया। इस दौरान नगर निगम के पीडल्यूडी,जल विभाग सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। महापौर, सभापति के अस्पताल पहुंचने पर डीन डॉ अविनाश मेश्राम,अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी आर्या, सिविल सर्जन डॉ. जेके रेलवानी, अस्पताल सलाहकार ने उनका स्वागत किया। गर्मी के समय अस्पताल में पानी की समस्या को लेकर अस्पताल अधीक्षक ने महापौर और सभापति से अस्पताल का कनेक्शन अमृत योजना अंतर्गत जोडऩे की मांग की। मौजूद निगम के अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल में तीन टाइम पानी की सप्लाई की जाती है। चुकी मणिपुर की पानी टंकी की क्षमता कम है इस कारण से ज्यादा समय तक पानी देने में परेशानी आ रही है। पुराना बस स्टैंड में नई पानी की टंकी का निर्माण पूरा हो जाने पर यह समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। महापौर ने गर्मी के मौसम को देखते हुए अस्पताल में पर्याप्त पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। अस्पताल अधीक्षक ने अस्पताल परिसर की सडक जर्जर होने की समस्या से अवगत कराया है, जिस पर महापौर मंजूषा भगत ने जल्द से जल्द अस्पताल परिसर की टायरिंग करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ-साथ अस्पताल के अंदर व सामने मुख्य मार्ग की नालियां जाम रहने की समस्या भी सामने आई जिस पर महापौर ने जल्द सफाई के निर्देश दिए। महापौर और सभापति ने अस्पताल के रसोई घर का भी निरीक्षण किया। मरीजों को मिलने वाले भोजन को महापौर सभापति ने खुद चखकर उसकी गुणवाा बताई। महापौर ने कहा कि भोजन काफी स्वादिष्ट है और मरीज के लिए भी सेहतमंद है। निरीक्षण के दौरान पार्षद ममता तिवारी,किरण साहू, अशोक सोनवानी,जितेंद्र सोनी, राहुल त्रिपाठी,अभय साहू,अनिल तिवारी, आकाश गुप्ता, सत्यम,ननकू, मिथिलेश, रंजीत सहित अन्य मौजूद थे। अस्पताल परिसर सहित मुख्य मार्ग में साफ-सफाई को लेकर अस्पताल अधीक्षक ने महापौर से मांग करते हुए कहा कि अस्पताल में सफाइकर्मियों की थोड़ी कमी है। इस कारण से परिसर में साफ-सफाई में थोड़ी दिक्कत आ रही है। नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा अगर मुख्य मार्ग और परिसर में सफाई में सहयोग कर दिया जाएगा तो अस्पताल और स्वच्छ हो सकता है। महापौर में साफ-सफाई को लेकर कर्मचारियों को निर्देश देने अस्पताल अधीक्षक को आश्वासन दिया है।
