इंफोसिस में फिर छंटनी,विवाद बढ़ा
नई दिल्ली,27 मार्च 2025 (ए)। इंफोसिस ने हाल ही में अक्टूबर-नवंबर 2024 के बीच भर्ती किए गए 1,200 इंजीनियरों में से 40-45 प्रशिक्षुओं को नौकरी से निकाल दिया है। सूत्रों के अनुसार, इन इंजीनियरों का मूल्यांकन 18 मार्च 2025 को हुआ, जिसे पहले अनिश्चितकाल के लिए टाला गया था। .फरवरी में कंपनी ने घोषणा की थी कि जनरल एफ ए2 मूल्यांकन को पुनर्निर्धारित किया जा रहा है ताकि कर्मचारियों को तैयारी का पर्याप्त समय मिल सके। एक आंतरिक ईमेल में कहा गया कि कई मॉक टेस्ट और सहायता सत्रों के बावजूद, ये प्रशिक्षु आवश्यक मानकों को पूरा नहीं कर सके, जिसके चलते उनकी अप्रेंटिसशिप समाप्त कर दी गई।इंफोसिस ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की। ये फ्रेशर्स 2022 में ऑफर लेटर पाने के बाद 2023 में शामिल होने वाले थे, लेकिन वैश्विक मंदी के कारण उनकी ऑनबोर्डिंग में देरी हुई। इससे पहले, अक्टूबर 2024 में भर्ती 350 इंजीनियरों को भी निकाला गया था, जिन्हें मैसूरु कैंपस तुरंत खाली करने का निर्देश दिया गया, जिससे विवाद पैदा हुआ।
