सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर विचार को दी सहमति
नई दिल्ली,26 मार्च 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के सरकारी आवास से कथित तौर पर आधी जली हुई नकदी मिलने के मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई. कथित तौर पर नकदी की यह बरामदगी जस्टिस वर्मा के लुटियंस दिल्ली स्थित आवास में 14 मार्च की रात करीब 11.35 बजे आग लगने के बाद हुई थी। अधिवक्ता मैथ्यूज जे नेदुम्परा ने भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष यह मामला उठाया। नेदुम्परा ने पीठ से मामले की तत्काल सुनवाई करने का आग्रह किया. पीठ ने वकील से कहा कि उनकी याचिका पर विचार किया जाएगा। याचिकाकर्ता ने मामले में वीडियो समेत सभी दस्तावेज सार्वजनिक करने के लिए सीजेआई की सराहना की. याचिकाकर्ता ने कहा कि जज के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।पीठ ने वकील से कहा कि वह कोई सार्वजनिक बयान न दें, साथ ही उसे आश्वासन दिया कि उसे सुनवाई की तारीख मिल जाएगी।
