नई दिल्ली@ मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दिया जा रहा

Share

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का आरोप
नई दिल्ली,26 मार्च 2025 (ए)।
आज भी मुझे बोलने नहीं दिया गया बस कार्यवाही स्थगित कर दी गई मुझे नहीं पता लोकसभा स्पीकर ऐसा क्यों कर रहे हैं। सिर्फ सरकार को बोलने दिया जा रहा है। मैं नेता प्रतिपक्ष हूं लेकिन पिछले एक हफ्ते से मुझे नहीं बोलने दिया गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष पर बुधवार को गंभीर आरोप लगाया। इस मुद्दे पर लोकसभा
अध्यक्ष ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष से उम्मीद की जाती है कि वो सदन की मर्यादा और नियम का पालन करेंगे।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से कहा कि वह सदन के नियमों और परंपराओं के अनुरूप आचरण करें तथा उनसे ऐसी अपेक्षा भी की जाती है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया कि बिरला ने राहुल गांधी के किस आचरण को लेकर यह टिप्पणी की।
बिरला ने जब यह टिप्पणी की तो राहुल गांधी सदन में मौजूद थे। लोकसभा अध्यक्ष ने शून्यकाल के दौरान कहा कि सदन के सदस्यों से अपेक्षा की जाती है कि वे सदन की मर्यादा और शालीनता के उच्च मादपदंडों को बनाए रखें। मेरे संज्ञान में कई ऐसी घटनाएं आई हैं कि सदस्यों के आचरण सदन की उच्च परंपराओं और मापदंडो के अनुरूप नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस सदन में पिता-पुत्री,मां-बेटी और पति-पत्नी सदस्य रहे हैं। इस परिप्रेक्ष्य में नेता प्रतिपक्ष से अपेक्षा है कि वह नियम 349 के तहत पालनीय नियमों के अनुसार सदन में आचारण- व्यवहार करें।
अलोकतांत्रिक तरीके से चलाया जा रहा है सदन:राहुल
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा उनके आचरण को लेकर की गई टिप्पणी के बाद बुधवार को कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है और सदन को अलोकतांत्रिक तरीके से चलाया जा रहा है। सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कांग्रेस के सांसदों ने बिरला से मुलाकात की और नेता प्रतिपक्ष को बोलने का मौका नहीं देने को लेकर विरोध दर्ज कराया। राहुल गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, लोकसभा अध्यक्ष ने मेरे बारे में कुछ बोला। जब मैं खड़ा हुआ तो वह उठकर चले गए और सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply