सूरजपुर,26 मार्च 2025 (घटती-घटना)। श्री श्याम सेवा समिति सिलफीली के द्वारा आगामी 3 अप्रैल को सिलफीली के हाई स्कूल ग्राउंड में चतुर्थ श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है,श्री श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने बताया कि श्याम रस की अलख जगाने के लिए श्याम जगत के भजन प्रवाहको को आमंत्रित किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से रजनी राजस्थानी जी जयपुर से, यदि किशोरी जी मुंबई से, आयुष सोमानी जी जयपुर से ग्रुप से बाबा श्याम की अलख जगाएंगे.कीर्तन में सूरजपुर के आदरणीय पप्पू महाराज और श्याम मंदिर के राम जी उपाध्य महाराज का पावन सानिध्य प्राप्त होगा,चतुर्थ श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव को भव्य रूप से करने के लिए आयोजन समिति के सदस्य जोर-जोर से लगे हुए हैं, बाबा श्याम के भव्य दरबार हेतु उड़ीसा के दरबार सेवकों को आमंत्रित किया गया है, जो बाबा श्याम का आकर्षक दरबार बनाएंगे, और अलौकिक श्रृंगार हेतु विभिन्न राज्यों के फूलों की मंगवाने की तैयारी की जा रही है.कीर्तन में श्याम रसोई, इत्र वर्षा,छप्पन भोग की व्यवस्था की गई है. आयोजन की तैयारियों के बीच कीर्तन को सफल बनाने हेतु समिति के संरक्षक संजय मित्तल, शुभम अग्रवाल,धीरज विश्वास, अमन अग्रवाल,शुभम गोयल, कृष्णा गुप्ता,राजकुमार बैरागी,अभिषेक कुशवाहा,शशिकांत भगत,सुभाष विश्वास,नीरज अग्रवाल,धीरज अग्रवाल,अनूप विश्वास,दीपक कुशवाहा,दसुरजकु शवाहा,रोहित,साहिल,अभिषेक, आदि आयोजन की तैयारियों में जी जान से लगे हुए है।
