बैकुंठपुर,@ब्राम्हण सदैव अपनी शिक्षा,क्षमता और त्याग से अग्रणी रहा है:आरपी मिश्र

Share


ब्राम्हण समाज कोरिया का होली मिलन कार्यक्रम शगुन गार्डन में सम्पन्न
बैकुंठपुर,26 मार्च 2025 (घटती-घटना)। ब्राह्मण समाज कोरिया का होली मिलन समारोह शगुन गार्डन में सोमवार शाम सम्पन्न हुआ। इस समारोह में अतिथि की आसंदी से उद्बोधन देते हुए उपक्षेत्र प्रबंधक झिलमिली कॉलरी श्री आर पी मिश्र ने कहा कि प्रत्येक वर्ष इस आयोजन से आपसी संबंध और प्रगाढ़ होते हैं और यह सिर्फ रंगों का त्योहार ना होकर आपसी समझ विकसित करने का सुंदर तरीका बन जाता है। उन्होंने कहा कि ब्राम्हण किसी भी तरह से प्रोत्साहन या अनुदान पर नहीं टिका हुआ है और उसने हर जगह अपने त्याग बलिदान और शिक्षा की क्षमता से स्थान प्राप्त किया है। आज भी हमें इस संकल्प को लेकर आगे बढ़ना होगा कि हमें समाज में प्रत्येक वंचित परिवार को हर संभव मदद देने के लिए तैयार रहना है। श्री मिश्रा ने आयोजन कर्ताओं की मंच से कई बार सराहना करते हुए आयोजन में सहभागी बनाए जाने हेतु कृतज्ञता व्यक्त की। होली मिलन समारोह में अपने विचार रखते हुए खान प्रबंधक पांडवपारा श्री बी के पांडे ने कहा कि प्रत्येक विप्र को अपने परिजन के उत्थान के साथ समाज के संपूर्ण विकास के लिए आवश्यकता अनुसार सहयोग करते रहना होगा। उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी उन्हें इस आयोजन में सहभागी बनाया गया था और सामाजिक प्रेम बढ़ाने के लिए ब्राम्हण समाज कोरिया का यह आयोजन बेहद अच्छा माध्यम है। लगातार चौथे साल ब्राम्हण समाज कोरिया का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस बार यह आयोजन ग्राम खांडा स्थित शगुन गार्डन में सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में पुरोहित श्री सूर्य प्रसाद त्रिपाठी और यज्ञाचार्य श्री सुयश देव ने भी अतिथियों के साथ मंच साझा किया।
सोमवार शाम को ब्राह्मण समाज कोरिया के होली मिलन समारोह में उपस्थित सभी विप्र जनों के बीच अतिथियों ने सबसे पहले भगवान श्री परशुराम जी के छाया चित्र पर पुष्पार्चन कर आयोजन का शुभारंभ किया। इस दौरान आचार्य सुयश देव ने मंत्रोच्चार करते हुए देव वंदन किया। इसके बाद सभी स्वजनों ने मंच पर उपस्थित जनों को सम्मान सहित माल्यार्पण और तिलक लगाकर स्वागत किया। ब्राम्हण समाज कोरिया के जिला अध्यक्ष श्री बृज नारायण मिश्रा ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए उद्बोधन दिया और उपस्थित विप्र जनों को हृदय से शुभकामनाएं और बधाइयां दीं। जिला अध्यक्ष के उद्बोधन के बाद समाज में सक्रिय रूप से सहभागी रहने वाले दो युवाओं का अभिनंदन किया गया। सबसे पहले चेंबर ऑफ कामर्स में प्रदेश मंत्री चुने गए श्री शैलेन्द्र शर्मा का अभिनंदन किया गया और इसके बाद केबिनेट मंत्री के निज सहायक बनने पर श्री राहुल मिश्रा का अभिनंदन किया गया। अतिथियों के उद्बोधन के बाद जिला महासचिव श्री योगेन्द्र मिश्रा ने उपस्थित विप्र जनों का अभिनंदन करते हुए बताया कि किन्ही कारणों से यह आयोजन तनिक विलंब से आयोजित किया गया है और बेहद अल्प समय में सूचना पाकर आप सभी एकत्र हुए हैं यह हमारे आपसी प्रेम को दिखाता है। उन्होंने जल्द ही एक बड़े सामाजिक आयोजन की रूपरेखा साझा करने का विचार रखा और कहा कि जल्द ही वह विस्तृत रूप से इसकी जानकारी साझा करेंगे। इस आयोजन में श्री राजेश पांडे उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुमन पांडे और बिटिया शची पांडे ने लगातार कई शानदार गानों की प्रस्तुति दी और पूरे माहौल को रंगमय बनाए रखा। इस बीच विशिष्ट अतिथि खान प्रबंधक पांडवपारा श्री बी के पांडे ने बेहतरीन गीत गाकर अपनी अलग उपस्थिति दर्ज कराई। अनुराग तिवारी के सुपुत्र ओजस ने पूरे उल्लास के साथ रामधारी सिंह द्वारा रचित रश्मि रथी के तृतीय सर्ग का सस्वर पाठ कर आनंदित किया। होली मिलन समारोह में शगुन गार्डन के संचालक श्री राजीव पाठक और श्री मनोज कुमार पांडे ने भी गीत गाकर अपनी सहभागिता निभाई। इस आयोजन में सभी ने आपस में रंग-गुलाल लगाकर अपनी शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित की। आयोजन में सहभागी होने के लिए बैकुंठपुर इकाई अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र शर्मा ने विप्र बंधुओं, माताओं का हृदय से आभार धन्यवाद ज्ञापित किया और रात्रिभोज के साथ आयोजन सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में नरेश तिवारी, शैलेश तिवारी, पटना इकाई अध्यक्ष ध्रुव नाथ तिवारी, विवेकानंद चौबे, रामप्रकाश तिवारी, राजीव पाठक, सुभाष झा, बालेंदु मिश्रा आनंद तिवारी, रूद्र मिश्रा,युवा अध्यक्ष श्री अभय दुबे,सुनील कुमार मिश्रा,सत्य प्रकाश मिश्रा,पटना युवा अध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी,अभिषेक द्विवेदी, ज्ञानेंद्र पांडे,आनंद मिश्रा,राजेश तिवारी, आर एन गौतम,राजेश अग्निहोत्री, बी के झा, आर पी गौतम, आर पी शुक्ला, राम प्यारे गौतम,कुलदीप नारायण त्रिपाठी, दिनेश शर्मा, शंभू दयाल शुक्ला, सुख चैन मिश्रा,श्री सरोज पांडे, अनुराग तिवारी, सोनू मिश्रा, सुभाष गौतम प्रवीण पांडेय डॉ जे एन मिश्रा वेदांती तिवारी,अशोक पांडेय,एवं पटना चौरासी सहित बड़ी संख्या में विप्रजन महिलाए और बच्चे उपस्थित रहे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply