उदयपुर,26 मार्च 2025 (घटती-घटना)। उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शंकरपुर में बिक्री हेतु लेकर जाते समय उदयपुर पुलिस ने 10 लीटर महुआ शराब के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर निवासी नंदलाल तिर्की अवैध महुआ शराब का कारोबार कर रहा था। सूचना पर उदयपुर पुलिस उसके घर पहुंची तो नंलाल घर से शराब लेकर बेचने के लिए निकल रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कजे से 10 लीटर महुआ शराब जत किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
