1 अप्रैल से लागू रहेगी ये व्यवस्था
रायपुर,25 मार्च 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से शराब बिक्री व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। अब देशी और विदेशी शराब की अलग-अलग दुकानें नहीं होंगी, बल्कि दोनों को मिलाकर कंपोजिट दुकानें बनाई जाएंगी। जहां दो दुकानें थीं, वहां अब एक ही दुकान होगी। इसके अलावा, राज्य सरकार ने 67 नई शराब दुकानों को मंजूरी दी है, जिन्हें उन क्षेत्रों में खोला जाएगा जहां अब तक शराब उपलब्ध नहीं थी। जिला स्तर पर इन बदलावों को लागू करने की तैयारियां जोरों पर हैं।
