नई दिल्ली,25 मार्च 2025 (ए)। प्रसिद्ध धर्म प्रचारक और ग्लोबल पीस प्रेसिडेंट डॉ. के. ए. पॉल ने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर कर देश में चल रहे सट्टेबाजी और जुए के ऐप्स पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि ये ऐप्स युवाओं को बर्बाद कर रहे हैं और कई परिवारों को संकट में डाल रहे हैं। नई दिल्ली के आंध्र भवन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस मुद्दे पर सरकार से तुरंत कदम उठाने की अपील की है।
