लखनऊ,25 मार्च 2025 (ए)। उत्तर प्रदेश में शराब विक्रेताओं ने स्टॉक खत्म करने के लिए शराब पर भारी छूट देनी शुरू कर दी है। यह फैसला सरकार की नई शराब नीति को देखते हुए लिया गया है, जिसके तहत शराब की दुकानों के नए टेंडर जारी किए गए हैं और यह नीति 31 मार्च से लागू होगी। लखनऊ समेत कई शहरों में शराब की दुकानों के बाहर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें ग्राहकों को भारी डिस्काउंट और एक बोतल के साथ एक फ्री जैसी स्कीम की जानकारी दी गई है। दुकानदारों का कहना है कि अगर वे स्टॉक खत्म नहीं कर पाए तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। शराब एसोसिएशन के अधिवक्ता रोहित जयसवाल ने बताया कि व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसमें मांग की गई थी कि 31 मार्च से पहले बचा हुआ स्टॉक सरकार वापस ले, ताकि दुकानदारों को नुकसान न हो। हालांकि, कोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार ने इस पर कोई सुनवाई नहीं की है। व्यापारियों का कहना है कि अगर सरकार स्टॉक वापस नहीं लेती, तो उन्हें बचा हुआ माल नष्ट करना पड़ेगा, जिससे भारी आर्थिक नुकसान होगा. ऐसे में वे शराब पर भारी छूट देकर स्टॉक निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
