नई दिल्ली,25 मार्च 2025 (ए)। अब ट्रेन लेट होने की वजह से रेलवे स्टेशनों पर भगदड़ जैसे हालात रोकने के लिए रेलवे नई व्यवस्था लागू कर रहा है। एक स्टेशन से घंटेभर के अंदर एक ही दिशा में जाने वाली तीन ट्रेनें यदि एक घंटे से ज्यादा लेट हुईं तो सामान्य श्रेणी की विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। अनारक्षित टिकट वाले यात्री इस ट्रेन से भेजे जाएंगे। बता दें कि नई दिल्ली स्टेशन
पर रविवार को तीन ट्रेनें लेट होने से भगदड़ के हालात बन गए थे। पिछले महीने हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी।
रेलवे के अनुसार यह व्यवस्था बड़े शहरों के मुख्य स्टेशनों पर लागू होगी। कानपुर,इलाहाबाद होते हुए पटना की ओर जाने वाली दो-तीन ट्रेन साथ लगते प्लेटफॉर्म से जानी हैं और लेट हो रही हैं। तब यहां विशेष ट्रेन चलेगी। अभी एक स्टेशन से अलग-अलग दिशाओं में जाने वाली ट्रेनों के तय प्लेटफॉर्म एक तरफ होते हैं। जैसे नई दिल्ली से पूर्वी भारत की ओर जाने वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 12 से 16 के बीच चलती हैं। इसलिए 16 प्लेटफॉर्म वाले नई दिल्ली स्टेशन के चार प्लेटफॉर्म पर काफी भीड़ हो जाती है।
