सूरजपुर@थाना भटगांव पुलिस ने चोरी के 2 मामले का खुलासा कर 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Share


सूरजपुर,25 मार्च 2025 (घटती-घटना)। ग्राम श्यामनगर भटगांव निवासी रूप राजवाड़े ने थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.03.2025 को सलका साप्ताहिक बाजार से उसके मोटर सायकल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 48/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में दिनांक 25.03.2025 को सहायक सुरक्षा प्रभारी राजेश शुक्ला के द्वारा 40 मीटर केबल कापर वायर चोरी करने संबंधी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 49/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने चोरी के मामले के आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए थे। थाना भटगांव पुलिस चोरी के मामलों की विवेचना में लगी थी इसी बीच सूचना प्राप्त हुई कि 2 व्यक्ति अलग-अलग मोटर सायकल में घुम रहे है जो चोरी की है। सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर शहजाद खान उर्फ फुकली पिता अदुल रशीद उम्र 21 वर्ष एवं शुभम जायसवाल उर्फ गोलू उर्फ गधा पिता शेखर जायसवाल उम्र 23 वर्ष दोनो निवासी वार्ड नंबर 0र्8 इंटभट्ठा भटगांव को पकडा गया जिनके कजे से अलग-अलग दो मोटर सायकल बरामद किया गया। पूछताछ पर यह भी बताए कि मोटर सायकल एवं एसईसीएल के खदानों में लगे ट्रांसफार्मर में लगे केबल कापर वायर को अपने साथी रायल एक्का पिता स्व. रूडोल्फ एक्का उम्र 27 वर्ष निवासी 1/बी कालोनी पार्क के पास विश्रामपुर के साथ मिलकर चोरी कर तांबा निकालकर खरीददार गुड्डु साहनी पिता श्यामसुन्दर साहनी उम्र 29 वर्ष निवासी प्रगति विहार कालोनी बाजारपारा भटगांव के पास बिक्री कर प्राप्त रकम से नशे का सेवन करना एवं खाने पीने में खर्च करना बताये जिसके बाद इन दोनों को भी दबिश देकर पकड़ा गया। आरोपियों के निशानदेही पर 2 नग मोटर सायकल, 40 मीटर केबल कापर वायर, 10 किलो तांबा जप्त कर आरोपी (1) शहजाद खान उर्फ फुकली पिता अदुल रषीद उम्र 21 वर्ष (2) शुभम जायसवाल उर्फ गोलू उर्फ गधा पिता शेखर जायसवाल उम्र 23 वर्ष दोनो निवासी वार्ड नंबर 0र्8 इंटभट्ठा भटगांव थाना भटगाव (3) रायल एक्का पिता स्व. रूडोल्फ एक्का उम्र 27 वर्ष निवासी 1/बी कालोनी पार्क के पास विश्रामपुर थाना विश्रामपुर (4) गुड्डु साहनी पिता श्यामसुन्दर साहनी उम्र 29 वर्ष निवासी प्रगति विहार कालोनी बाजारपारा भटगांव को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही दौरान रेल्वे साइडिंग में कोयला चोरी करते आरोपी संजीत सिंह पिता स्व. सुरेश सिंह राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 0र्8 इंटाभट्ठा भटगांव को पकड़ा गया जिसके कजे से 03 बोरी कोयला मिलने से आरपीएफ को सुपुर्द कर कार्यवाही कराया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी, प्रधान आरक्षक पवन सिंह, धुनेश्वर केरकेट्टा, संजय कुमार, हीरालाल बखला, आरक्षक दिनेश ठाकुर, रजनीश पटेल, संतोष जायसवाल, राधेश्याम साहू, मोहम्मद नौशाद, ताराचंद यादव, वाहीद हुसैन, प्रहलाद पैंकरा, शंकर सिंह, भोला शंकर राजवाडे एवं आरपीएफ से एएसआई कविन्द्र, आरक्षक जी.पी.यादव, मंगल यादव, एसईसीएल सहायक सुरक्षा प्रभारी राजेश कुमार शुक्ला सक्रिय रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply