नई दिल्ली@ 1 अप्रैल से लागू होने जा रही है नई टोल पॉलिसी

Share

नई दिल्ली,25 मार्च 2025 (ए)। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने टोल प्रणाली में बड़े बदलाव का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल 2025 से पहले एक नई टोल नीति लागू की जाएगी, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी और टोल विवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा। यह नीति पारदर्शी और सुविधाजनक होगी, जिससे लोगों को कोई असुविधा न हो।
नई टोल पॉलिसी से क्या बदलाव आएंगे?
गडकरी के मुताबिक,इस नई नीति से टोल से जुड़ी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी।
@ पारदर्शी और सुविधाजनक टोल
प्रणाली
@ डिजिटल टोल कलेक्शन को बढ़ावा
@ यात्रियों को टोल विवादों से मिलेगी
राहत
@ सरकार की टोल आय में बढ़ोतरी
टोल से सरकार की बढ़ती आय
गडकरी ने बताया कि वर्तमान में एनएचएआई को 55,000 करोड़ रुपये सालाना टोल से मिलते हैं, जिसे अगले दो सालों में 1.40 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने की योजना है। यह दिखाता है कि सरकार हाईवे इंफ्रास्ट्रख्र में बड़ा निवेश कर रही है।
अब आम नागरिक भी कर सकेंगे हाईवे निर्माण में निवेश
गडकरी ने कहा कि गरीब लोग भी अब हाइवे प्रोजेक्ट्स में निवेश कर सकते हैं। सरकार 8.05 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश कर रही है, जो कि बैंकों की मौजूदा 4.5 प्रतिशत दर से ज्यादा है। यह नीति आम नागरिकों और किसानों के लिए बेहद फायदेमंद होगी।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply