अंबिकापुर@अंजू सरकार और संगीता सोनी ने लिया अंगदान करने का संकल्प

Share


अंबिकापुर,25 मार्च 2025 (घटती-घटना)। महिला एवं बाल विकास विभाग की फील्ड वर्कर अंजू सरकार और संगीता सोनी ने रेड क्रॉस सोसाइटी, सरगुजा शाखा के माध्यम से अंगदान करने का संकल्प लिया। बालसम्प्रेक्षण गृह की पूर्व अधीक्षक एवं सरगुजा की बुआ वंदना दाा की प्रेरणा से प्रेरित होकर। अंजू सरकार और संगीता सोनी ने अंगदान संकल्प पत्र भरा,यह एक ऐसा कदम है,जो न केवल समाज में अंगदान के महत्व को उजागर करता है, बल्कि लोगों को इस नेक कार्य के लिए प्रेरित भी करता है। उनका यह कदम एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करता है कि कैसे छोटे-छोटे प्रयासों से हम जीवन बचाने में मदद कर सकते हैं। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों और विभिन्न संगठनों ने उनके इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की और अधिक से अधिक लोगों को अंगदान का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। मृत्यु के बाद भी हम किसी की जिन्दगी रोशन कर सकते हैं – यही है अंगदान की सच्ची महिमा।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply