
अंबिकापुर,25 मार्च 2025 (घटती-घटना)। शहर के बौरीपारा स्थित सुभाष कॉन्वेंट स्कूल के पास किराए के मकान में कुछ लोग रहते हैं। मंगलवार की सुबह किराए में रहने वाले लडकों ने एक महिला को खबर दी कि कचरे की बाल्टी में नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ है। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कजे में लिया। नवजात का शव किसने बाल्टी में रखा, इसकी जांच में पुलिस जुट गई है। घटनास्थल के पास ही किराए के मकान में रहने वाली महिला का कहना है कि सोमवार की शाम करीब 7.30 बजे 2 युवतियां इधर आई थीं। जब वह वॉशरूम की ओर गई थीं तो बदबू आ रही थी, लेकिन उन्होंने इसे इग्नोर कर दिया। सुबह किराए में रहने वाले लडकों ने बताया कि बाल्टी में नवजात का शव रखा हुआ है। पुलिस ने अज्ञात द्वारा बाल्टी में नवजात का शव रखे जाने के मामले में आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसमें 2 अज्ञात युवतियां बाल्टी के साथ दिखाई दे रही हैं। आशंका जताई जा रही है कि इन्होंने ही यह कृत्य किया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।