सूरजपुर@उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा जिला जेल सूरजपुर में हुआ संपन्न

Share

सूरजपुर,24 मार्च 2025 (घटती-घटना)। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा प्रातः 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक आयोजित किया गया। महापरीक्षा अभियान के तहत जिला जेल सूरजपुर में जेल अधीक्षक अक्षय त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जेल में निरुद्ध कैदी जिन्होंने संचालित साक्षरता केंद्र में अध्ययन किया और उल्लास प्रवेशिका के 7 पाठों का अध्ययन पूर्ण किया था, ऐसे शिक्षार्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। इस महापरीक्षा में केंद्राध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, प्रधान पाठक, शा.प्रा. शाला सरईपारा बसदेई तथा पर्यवेक्षक अनिल लकड़ा, मुख्य जेल प्रहरी एवं शांतनु चतुर्वेदी जेल प्रहरी के द्वारा उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया गया। महापरीक्षा का समय 2 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया था। इस महापरीक्षा में 75 कैदियों ने उल्लास के साथ हिस्सा लिया और पढ़ना लिखना और संख्यात्मक ज्ञान परीक्षा में अपने कौशल का आंकलन इस महापरीक्षा अभियान के माध्यम से किया। इस महापरीक्षा का निरीक्षण विकासखण्ड परियोजना अधिकारी (साक्षरता) जयराम प्रसाद के द्वारा किया गया। परीक्षा का संचालन गुणवाापूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण होना पाया गया। जेल अधीक्षक अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि उल्लास नवभारत साक्षरता कक्षा का संचालन जिला जेल सूरजपुर में नियमित रूप से संचालित होता रहेगा।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया बड़ा निर्णय

Share छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के छोटे व्यापारियों और मध्यमवर्गीय परिवारों और व्यापारियों और आम …

Leave a Reply