रायपुर,24 मार्च 2025(ए)। सरकारी गाड़ी में पेट्रोल के नाम पर लाखों रुपए के भ्रष्टाचार मामले में सीएल देवांगन अपर संचालक क्षेत्रीय कार्यालय उच्च शिक्षा रायपुर को निलंबित कर दिया गया है। बाबू के भ्रष्टाचार में क्षेत्रीय अपर संचालक रायपुर की संलिप्तता पाए जाने के बाद यह कार्रवाई उच्च शिक्षा विभाग ने की है। इस मामले में विभाग और भी दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की तैयारी में है। प्राथमिक जांच में साढ़े 18 लाख रुपया का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है।
