अंबिकापुर,24 मार्च 2025 (घटती-घटना)। नगर निगम के नई सरकार की पहली एमआईसी बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक महापौर मंजूषा भगत की अध्यक्षता में महापौर कक्ष में हुई। बैठक में नगर निगम आयुक्त डीएन कश्यप, नव नियुक्त एमआईसी सदस्य व सभी विभाग के प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में नगर निगम एमआईसी की बैठक में कुल 21 बिन्दूओं पर चर्चा की गई। निगम की नई सरकार की पहली एमआईसी होने के कारण पला मुद्दा गणपति धाम का रखा गया था। जिसमें एमआईसी द्वारा निर्णय लिया गया है कि गणपति धाम प्रवेश द्वार का निमार्ण कराया जाएगा। लगभग 12 लाख रुपए की लागत से गणपति धाम के लिए प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाएगा। इस कार्य के लिए वह राशि खर्च की जाएगी जो विभिन्न कार्यों से बची हुई राशि है। नगर निगम की पूर्व सरकार ने गार्बेज कैफे की शुरूआत की थी। इस में कोई भी व्यक्ति द्वारा प्लास्टिक कचरा लाने पर उसे भर पेट भोजन व नाश्ता दिए जाने का प्रावधान था। इस तरह यह देश का पहला गार्बेज कैफे था। हालांकि पूर्व सरकार के रहते ही लोगों ने गार्बेज कैफे से दूरियां बनानी शुरू कर दी थी। धीरे-धीरे यह व्यवस्था धुमिल पडऩे लगी थी। इसके बाद वर्तमान निगम सरकार ने इस गार्बेज कैफे को अब बंद करने का निर्णय एमआईसी में लिया है। एमआईसी की बैठक में महामाया मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कराया जाएगा। महापौर मंजूषा भगत ने बताया कि महामाया कॉरिडोर का निर्माण 15 करोड़ की लागत से कराया जाएगा। कॉरिडोर के अंतर्गत पार्किंग, आने जाने की व्यवस्थसा सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे। वहीं महापौर ने बताया कि नवरात्र के दौरान होने वाली अव्यवस्था से निपटने के लिए सिंचाई विभाग के नहर के समीप पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इससे मंदिर में होने वाली भीड़ व जाम से लोगों को राहत मिलेगी। एमआईसी की बैठक में राजमोहिनी भवन को तोडकर ऑडिटोरियम बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसपर एमआईसी मेंबरों ने सहमती दी है। महापौर ने बताया कि राजमोहिनी भवन को तोडकर वातानुकुलित 1000 सिटर ऑडिटोरियम का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 20 करोड़ राशि की आवश्यकता है। बड़े शहरों की तरह ट्रेफिक सिग्नल पर शेड का निर्माण कराया जाएगा। महापौर ने बताया कि यह अभी ट्रायल है। पहले एक-दो ट्रैफिक सिग्नल पर इसका प्रयोग किया जाएगा। बारिश व धूप से बचने के लिए ट्रैफिक सिग्नल पर शेड का निर्माण कराए जाने का निर्णय एमआईसी में लिया गया है। पहले चरण में गांधी चौक को चिन्हांकित किया गया है।

filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0;