अंबिकापुर,24 मार्च 2025 (घटती-घटना)। अग्रहरि समाज द्वारा 23 मार्च को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा महाराजा अग्रसेन के फोटो पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर किया गया। महिलाओं ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया। उसके बाद वरिष्ठ महिला-पुरूषों को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कई कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
