अम्बिकापुर/रायपुर,24 मार्च 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ भाजपा ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक और पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा को पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। पार्टी ने यह कदम जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर उठाया है। सिद्धनाथ पैकरा बलरामपुर जिले से आते हैं और दो बार सामरी विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। उन्होंने रमन सरकार में संसदीय सचिव के रूप में भी कार्य किया था। उनकी पत्नी उद्धेश्वरी पैकरा वर्तमान में सामरी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं।
