अंबिकापुर,24 मार्च 2025 (घटती-घटना)। 15 साल की छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। छात्रा के नाबालिग वॉयफ्रंड ने अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने छात्रा को डराधमका कर 5 दिनों तक वारदात को अंजाम दिया है। रिपोर्ट पर दरिमा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार एक नाबालिग छात्रा अपने रिश्तेदार के घर में रहकर पढ़ाई करती थी। 9 मार्च को अपने नाबालिग प्रेमी से मिलने गई थी। तब प्रेमी उसे अपनी बुआ के मकान में ले गया। उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच प्रेमी के दो दोस्त प्रेमी के दो दोस्त यशवंत कुमार सिंह (22 साल) और सुरेंद्र सिंह (20 साल) पहुंच गए। इन लोगों ने भी उसके साथ बलात्कार किया। घटना के बारे में किसी को बताने पर उसकी हत्या कर देने की धमिकी दिया था। इससे छात्रा किसी को नहीं बताई थी।
वहीं आरोपियों ने उसे 5 दिन तक रात में बुलाकर गैंगरेप करते रहे। छात्रा ने डर से घटना की सूचना किसी को नहीं दी। प्रेमी के बुलाने पर रोज रात को घर से निकल जाती थी। दो से तीन घंटे बाद वापस चली जाती थी।
संदेह होने पर रिश्तेदार ने पीडि़ता के परिजन को बताया कि अपकी बेटी रात को अचानक गायब हो जाती है और काफी देर बाद वापस आती है। छात्रा की मां जब किशोरी को लेने पहुंची, तो छात्रा ने घटना के बारे में बताई। पीडि़ता ने मां के साथ दरिमा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीडि़ता के रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं युवा दोनों आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया गया है।
