अंबिकापुर@पांचवीं बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों की जगह अंशकालीन स्वीपर लिख रहा था परीक्षा

Share


अंबिकापुर,24 मार्च 2025 (घटती-घटना)। लखनपुर विकासखंड के प्राथमिक शाला सुगाआमा में 24 मार्च की सुबह 9 बजे से 11 बजे तक हिंदी परीक्षा आयोजित की गई थी। पांचवीं बोर्ड परीक्षा में मात्र दो परीक्षार्थी परीक्षा पर बैठे। लेकिन उन पर साथियों की जगह अंशकालीन स्वीपर द्वारा परीक्षा लिखा जा रहा था। जो की काफी शर्मनाक बात है। केंद्राध्यक्ष और प्रधान पाठक अपनी नाकामी छुपाने और उनकी अनुमति से परीक्षार्थियों की जगह अंशकालीन स्वीपर परीक्षा लिखते नजर आया। जब मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे तो केंद्रअध्यक्ष और प्रधान पाठक द्वारा मोबाइल छीनने का प्रयास कर कैमरा बंद करने को कहा गया। तब तक नकल यह खेल मोबाइल के कैमरे में कैद हो चुका था। पूरा मामला लखनपुर विकासखंड के ग्राम तिरकेला के आश्रित ग्राम सुगाआमा शासकीय प्राथमिक शाला का है। शासन द्वारा केंद्राध्यक्ष के रूप में नरेश कुमार ठाकुर को शासकीय प्राथमिक शाला सुगाआमा में बोर्ड परीक्षा हेतु नियुक्त किया गया है। 24 मार्च को पांचवी बोर्ड परीक्षा में हिंदी विषय का परीक्षा लिया गया। परीक्षा केंद्र के केंद्रा अध्यक्ष नरेश कुमार और प्रधान पाठक सलक राम मिंज अपनी नाकामी छुपाने और उनकी अनुमति से स्वीपर मनीष मिंज द्वारा दोनों ही परीक्षार्थियों का परीक्षा लिखा जा रहा था।
वीडियो के अनुसार बीईओ को जांच के लिए बोला गया है। जांच के बाद जो दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी।
अशोक सिन्हा,
डीईओ


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply