गोरखपुर@ युवक ने एक ही दिन में रचाईं दो शादियां

Share

पहले प्रेमिका से कोर्ट मैरिज…
रात में घरवालों की पसंद से की शादी…
गोरखपुर,24 मार्च 2025 (ए)।
गोरखपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने एक ही दिन में दो शादियां कर लीं। युवक ने पहले अपनी प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज की और फिर उसी रात अपने घरवालों की मर्जी से दूसरी युवती से विवाह कर लिया। बाद में युवक ने अपनी प्रेमिका से किनारा कर लिया, जिसके बाद प्रेमिका ने धोखा देने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत मिलने पर एसपी नॉर्थ ने स्थानीय पुलिस को जांच कर दो दिन में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। जानकारी के अनुसार, हरपुर बुदहट इलाके की रहने वाली एक युवती का उसी गांव के एक युवक के साथ प्रेम संबंध था। करीब चार साल तक चले इस रिश्ते के बाद दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली थी और लिव-इन में रहने लगे थे। हालांकि, युवक के घरवालों को इस रिश्ते की जानकारी नहीं थी। इस बीच, युवक के परिवार वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। जब युवक को इस बारे में पता चला, तो उसने अपनी प्रेमिका को बताया कि उस पर घरवालों का दबाव है।
प्रेमिका को जब युवक की दूसरी शादी की तारीख पता चली,तो युवक ने उसे झांसे में लेते हुए कहा कि वे शादी से पहले कोर्ट मैरिज कर लेंगे, ताकि घरवालों पर उनके रिश्ते को स्वीकार करने का दबाव बन सके। घरवालों ने जिस दिन युवक की शादी तय की थी, उसी दिन सुबह युवक ने अपनी प्रेमिका से कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद युवक अपनी प्रेमिका के घर से यह कहकर निकला कि वह अपने घरवालों को मनाने जा रहा है, लेकिन शाम को वह दूसरी युवती से शादी करने पहुंच गया।करीब 15 दिनों तक जब युवक ने अपनी प्रेमिका से कोई संपर्क नहीं किया,तो वह पता करते हुए उसके घर पहुंच गई, जहां उसे युवक की दूसरी शादी के बारे में पता चला। इसके बाद युवती ने युवक और उसके परिवार वालों पर धोखा देने का आरोप लगाया।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply