रायपुर,23 मार्च 2025 (ए)। गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दी जाने वाल्त्री स्टेरॉयड कम असरदार थी। डूमतराई दवा बाजार से उठाए गए टेबलेट के सैंपल जांच में अमानक पाए गए हैं। बीटा जोक्स नामक इस जेनेरिक दवा का निर्माण यूपी की यूनीप्लस बायोटेक कंपनी द्वारा किया जाता था और सप्लाई जेनकेम लाइफ साइंस एमपी की कंपनी द्वारा की जाती थी।इसी तरह पैरासीटामाल, गैस्टिक की दवा और सर्जिकल स्पि्रट के सैंपल भी जांच में फेल हुए हैं। दवा में मिलावट अथवा उसके निर्माण में तय मापदंडों का पालन नहीं करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।
