रायपुर में राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी,चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात

रायपुर,23 मार्च 2025 (ए)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल रायपुर आ रही है। राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर ली गई है, पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर फायनल रिहर्सल किया,।प्रवास के दौरान एयरपोर्ट से विस तक का रास्ता नो मेन्स लैंड घोषित किया गया है। राष्ट्रपति की सुरक्षा को करीब 4 सेक्टरों में बांटा गया है। सुरक्षा में ट्रैफिक समेत पुलिस के करीब 700 पुलिस अधिकारी जवान तैनात किए गए है। पूरी सुरक्षा व्यवस्था की कमान रायपुर रेंज आईजी और एसएसपी रायपुर को सौंपी गई है।