सूरजपुर,@प्रदेश के दोनों पदों पर रायपुर में निर्विरोध निर्वाचन

Share


सूरजपुर,23 मार्च 2025 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के चुनाव में सूरजपुर जिले को पहली बार मिले प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश मंत्री के पद पर स्थानीय व्यापारियों ने आम सहमती बनाते हुए जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों के रूप में अशोक अग्रवाल बिश्रामपुर ने प्रदेश उपाध्यक्ष तथा रौनक जैन सूरजपुर ने प्रदेश मंत्री के पद पर निर्विरोध जीत दर्ज की है। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कामर्स के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी तथा पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी की अगुवाई में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नामांकन दाखिल किए गए थे। जिसमें सरगुजा संभाग से इस बार सूरजपुर जिले को भी आपेक्षित सदस्य संख्या के कारण अलग से निर्वाचन के लिए दोनों पद प्राप्त हुए। इसके पूर्व सरगुजा जिले में ही सूरजपुर शामिल था। रायपुर में विगत 20 मार्च को दाखिल हुए नामांकन के उपरांत दोनों ही पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो जाने से जिले में पहली बार मिले प्रदेश के पदों पर आम सहमती बनी और निर्वाचन तय हुआ। नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल व मंत्री रौनक जैन ने कहा कि व्यापारी हितों के लिए सदैव अग्रणी जय व्यापार पैनल और चेम्बर ऑफ़ कामर्स व्यापार प्रथम के साथ विश्वास और संकल्प के बीच व्यापारिक हितों में लगातार कार्य कर रहा है। अब जिले में भी व्यापार जगत को लेकर चेम्बर के माध्यम से व्यापारियों के हितों के संवर्धन के लिए चेम्बर सदैव अग्रणी रहेगा। इस दौरान दोनों प्रत्याशियों की जीत पर चेम्बर ऑफ कामर्स के वरिष्ट सदस्य सुभाष गोयल,खजान जिंदल,अमृतलाल अग्रवाल,जय भगवान अग्रवाल,रमेश दनौदिया, ललित गोयल,रितेश जायसवाल, सुनील अग्रवाल,अंकुर गर्ग,मिाल पाण्डेय,प्रकाश शर्मा,हनुमान सिंह राही,रोमी माखिजा व अन्य व्यापारिक सदस्यों के साथ जिले के व्यापारिक सदस्यों ने दोनों पदाधिकारियों को बधाई दी है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply