अब इन नोटों में हो रही धोखाधड़ी
जम्मू,23 मार्च 2025(ए)। कहीं आपकी जेब में भी कहीं ऐसा कोई नोट तो नहीं है ? दरअसल, आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को चेतावनी दी है कि जालसाजों ने बड़े करेंसी नोटों के बजाय छोटे नोटों में धोखाधड़ी शुरू कर दी है। यानि वे छोटी करंसी के नकली नोट बाजार में फैला रहे हैं। आरबीआई ने लोगों को नकली नोट के इस्तेमाल के लिए सतर्क किया है। इसके साथ ही, असली और नकली नोट की सही तरीके से पहचान करना भी बताया है। इसलिए, अपनी जेब चैक कर लें कि कहीं इनमें नकली नोट तो नहीं है।
