
सूरजपुर,23 मार्च 2025 (घटती-घटना)। जिला मुख्यालय सहित आस पास इलाकों में सिलसिलेवार वार हो रही चोरी की घटना से लोगों में असुरक्षा का भाव पनपने लगा है। चोर चुस्त और पुलिस सुस्त की संज्ञा लोग दे रहे है। अभी दो दिन पूर्व जिला पंचायत के सामने स्वागत सेल्स,चंद्रपुर स्थित बंसल सेनेटरी में हुई चोरी का खुलासा नहीं हो पाया था पुलिस चोरों की पत्रसाजी कर ही रही थी इससे पूर्व फिर चोरों ने सुभाष चौक स्थित दुकानों में दबिश दे पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। चोरों के हौसले बुलंद, कोतवाली के महज 100 मीटर दूरी सिलाई दुकान में सेंधमारी कर शहर में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे पुलिस थाना से चंद कदमों की दूरी पर ही वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे है। जानकारी के अनुसार,चोरों ने बीती रात कपड़े सिलने की दुकान के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर अंदर प्रवेश किया और सामान चोरी कर फरार हो गए। इस दौरान पास में स्थित दो अन्य दुकानों—एक सिलाई और एक बर्तन दुकान—में भी चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन चोर केवल एक दुकान में ही सफल हो सके।
चोरी गए सामानों का आकलन बाकी
फिलहाल,चोरी गए सामानों की सही जानकारी नहीं मिल सकी है। दुकान मालिकों की ओर से अब तक स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है कि कितने का नुकसान हुआ है। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
शहर के हृदय स्थल व सबसे व्यस्त इलाके और पुलिस थाना के मात्र 100 मीटर दूर इस तरह की घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब शहर के हृदय स्थल पर जहां लोगों का 24 घंटे आना जाना रहता है वहां इस तरह चोरी हो सकती है, तो बाकी इलाकों की सुरक्षा का क्या भरोसा? फिलहाल, कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, जिससे आरोपियों तक पहुंचा जा सके।