
उदयपुर,23 मार्च 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र के रामगढ़ पुटा बिट में वन विभाग ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए आज रविवार को कजाधारी द्वारा बनाए जा रहे मकान पर बुलडोजर चला दिया। यह कार्रवाई उदयपुर वन परिक्षेत्र के वन कर्मियों की मौजूदगी में की गई। जानकारी अनुसार, उदयपुर निवासी बैगा यादव ने रामगढ़ से लगे ग्राम मृगाडांड रोड किनारे अतिक्रमण कर पहले गाय-भैंस बांधने के लिए स्थान तैयार किया और फिर धीरे-धीरे वहां मकान का निर्माण शुरू कर दिया। वन विभाग को इसकी सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आज मौके पर बुलडोजर भेजकर अतिक्रमण हटाया गया। कार्रवाई के दौरान कजाधारी द्वारा वहां जमा की गई लकडि़यों को भी जत कर लिया गया और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की गई। साथ ही, उसे सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में वह दोबारा इस तरह का अवैध कजा न करे। अभियान में रामबिलास सिंह, सहीश कुमार सारथी, राजेश रजवाड़े, विष्णु सिंह समेत वन विभाग के दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगे भी इस तरह के अवैध कजों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।