उदयपुर@वन विभाग ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण पर की बड़ी कार्रवाई

Share


उदयपुर,23 मार्च 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र के रामगढ़ पुटा बिट में वन विभाग ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए आज रविवार को कजाधारी द्वारा बनाए जा रहे मकान पर बुलडोजर चला दिया। यह कार्रवाई उदयपुर वन परिक्षेत्र के वन कर्मियों की मौजूदगी में की गई। जानकारी अनुसार, उदयपुर निवासी बैगा यादव ने रामगढ़ से लगे ग्राम मृगाडांड रोड किनारे अतिक्रमण कर पहले गाय-भैंस बांधने के लिए स्थान तैयार किया और फिर धीरे-धीरे वहां मकान का निर्माण शुरू कर दिया। वन विभाग को इसकी सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आज मौके पर बुलडोजर भेजकर अतिक्रमण हटाया गया। कार्रवाई के दौरान कजाधारी द्वारा वहां जमा की गई लकडि़यों को भी जत कर लिया गया और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की गई। साथ ही, उसे सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में वह दोबारा इस तरह का अवैध कजा न करे। अभियान में रामबिलास सिंह, सहीश कुमार सारथी, राजेश रजवाड़े, विष्णु सिंह समेत वन विभाग के दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगे भी इस तरह के अवैध कजों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply