अंबिकापुर,@शासकीय विज्ञान महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य डॉ. कुसुमलता विश्वकर्मा का निधन

Share


अंबिकापुर, 23 मार्च 2025 (घटती-घटना)। शासकीय विज्ञान महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य डॉ. कुसुमलता विश्वकर्मा का रविवार को उपचार के दौरान निधन हो गया। वे 65 वर्ष की थीं और लंबे समय से बीमार चल रही थीं। उनके निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
डॉ.कुसुमलता विश्वकर्मा का अंतिम संस्कार स्थानीय शंकरघाट मुक्तिधाम में किया गया। वे अपने पीछे पति गिरीश प्रकाश विश्वकर्मा व दो पुत्र राहुल और रोहित विश्वकर्मा सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। डॉ.कुसुमलता विश्वकर्मा ने शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में प्राचार्य रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया। उनके नेतृत्व में कॉलेज ने कई उपलçधयाँ हासिल कीं। उनके निधन से विद्यार्थियों,सहकर्मियों और शिक्षा जगत से जुड़े लोगों में गहरा शोक है। उनकी स्मृतियाँ हमेशा शिक्षा जगत को प्रेरित करती रहेंगी।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply