अंबिकापुर,@हथियार से लैस नकाबपोश बदमाश दे रहे थे लूट की घटना को वारदात,कुल 5 आरोपी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,23 मार्च 2025 (घटती-घटना)। जिले में लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे बदमाशों को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीन शातीर बदमाश व 2 खरीदारों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस ने इनके पास से 1 नग देसी पिस्टल, 1 नग देसी कट्टा, 1 मैगजीन, 3 नग जिन्दा कारतूस, 1 नग लूटा गया स्कूटी, 71.66 ग्राम गला हुआ सोना, 195 ग्राम चांदी गला हुआ सहित अन्य जेवरात बरामद किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि आरोपी शिवा उर्फ डेविड एक्का पिता बोधन एक्का उम्र 22 वर्ष निवासी कुनमेरा नवापारा थाना सीतापुर, लखन उरांव आत्मज बेचना उरावं उम्र 28 वर्ष निवासी मेढ़ो थाना सेन्हा जिला लोहरदगा झारखण्ड व रूपेंद्र श्रीवास पिता सुखसागर उम्र 27 वर्ष निवासी तमता सोनारपारा पत्थलगांव जिला जशपुर का का है। एएसपी ने बताया कि आरोपी शिवा पूर्व में चोरी के कई प्रकरणों में जशपुर तथा अम्बिकापुर जेल में रहा है। जशपुर जेल में इसकी मुलाकात आरोपी लखन उरांव से एवं अन्य से हुई थी। तीनों ने जेल से छुटने के बाद आपस में मिलेंगे और और घूमेंगे फिरंगे और पैसा कमायेंगे। जेल से छूटने पर आरोपी शिवा का मुलाकात लखन उरांव से रांची में हुआ था, दो-तीन दिन रांची में था। फिर वापस आ गया था। 23 नवंबर 24 को आरोपी शिवा उर्फ डेविड एक्का अपने साथी सोनू लकड़ा एवं अन्य के साथ बाइक से लालमाटी आया था, कि रात्रि करीब 10 बजे वापस जाते समय लुचकी घाट अंबिकापुर के पास एक युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। इस दौरान बदमाशों ने पहली घटना को अंजाम दिया था। स्कूटी आरोपी शिवा चलाता है। तथा मोबाइल को सरहापानी नदी कांसाबेल में फेंक दिया था। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी सोनू लकड़ा को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। प्रार्थिया दिव्या कान्ता टोप्पो ग्राम कुनमेरा मुड़ापारा की रहने वाली है। वह पुलिस को बताई थी कि वह ग्राम कुनमेरा मुडापारा स्थित किराए के ममान में रहती है। 7 फरवरी 25 की रात महिला अपने घर में सो रही थी। रात करीब 1.30 बजे तीन अज्ञात नाकाबपोश घर का छानी तोडकर अंदर प्रवेश कर जान से मारने की धमकी देकर आलमारी से नगद 35 सौ रुपए कान का टप्स सोने का 2 जोडी, दो जोड़ी पायल, मंगलसूत्र, स्कूटी का चाबी 2 नग, 2 नग एटीएम, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बोटर आईडी, आरसी बुक, मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे। तीनों बदमाशों ने सीतापुर थाना क्षेत्र के नावापारा निवासी सेवानिवृत डिप्टी रेंजर राधेश्याम गुप्ता के घर में भी लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों ने 26 फरवारी 2025 की रात को हथियार से लैश होकर घर के पहला मंजिल से दरवाजा को लात मारकर अंदर घुसे थे और परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर 2 लाख रुपए नकदी समेत 13 लाख रुपए का जेवरात लूटकर फरार हो गए थे। आरोपियों ने लूटे गए जेवर को इंटकी रांची में सुशील सोनार के हाथों बेचना बताया। नकाब पोश बदमाशों ने हथियार से लैस हाकर 16 व 17 मार्च के मध्य रात करीब 2 बजे सीतापुर निवासी राजेन्द्र अग्रवाल के घर में लूट की कोशिश किए थे। प्रार्थी राजेन्द्र अग्रवाल ने पुलिस को बताया था कि घटना दिवस घर के बाहर लगे सीसीटीव्ही कैमरा में 4 व्यक्ति जो चेहरा एवं सिर पर कपड़ा से बांध रखा था। घर के बाउड़ी वाल को पार कर अन्दर प्रवेश करते देखा गया। बदमाशों ने कई हथियार अपने पास रखे थे। घर के अंदर प्रवेश करने का प्रयास किया गया जो घर के लोग जाग रहे थे जिनका आहट पाकर भाग गये थे। वहीं 17 मार्च की शाम को भी बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी। दूसरे दिन भी असफल रहे थे। आरोपियों ने दिव्या कान्ता टोप्पो के घर वारदात को अंजाम देने के बाद जेवर को तनिषा ज्वेलर्स में जाकर मंगलसूत्र और दो जोडा चांदी का पायल को 10000 रूपये में बेच दिया था। और दिव्या के पेन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडीकार्ड को सरगा जगल में ले जाकर फाडकर जला दिये तथा एटीएम कार्ड व मोबाइल हेण्डसेट को अपने पास रख लिए थे। लूट किये गये मोबाइल में फोन पे चालू था। तथा यूपीआइ नंबर को पिटू उर्फ रूपेन्द्र श्रीवास ने रिसेंट कर यूपीआई नंबर बनाया था। जिसका उपयोग पैसा निकालने में किया था। फोन पे से लगभग 94 हजार रुपए निकाले थे।
घटना में कुल ये आरोपी गिरफ्तार
सरगुजा पुलिस ने लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे आरोपी में शिवा उर्फ डेविड एक्का पिता बोधन एक्का उम्र 22 वर्ष निवासी कुनमेरा नवापारा थाना सीतापुर, लखन उरांव आत्मज बेचना उरावं उम्र 28 वर्ष निवासी मेढ़ो थाना सेन्हा जिला लोहरदगा झारखण्ड व रूपेंद्र श्रीवास पिता सुखसागर उम्र 27 वर्ष निवासी तमता सोनारपारा पत्थलगांव जिला जशपुर शामिल है। वहीं लूट के जेवर खरीदने वालों में सुशील प्रसाद ताम्रकर पिता स्व. गंदुरा साव उम्र 46 वर्ष निवासी ईटकी रांची झारखण्ड व राजेंद्र सोनी पिता सरजू सोनी उम्र 46 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती कुनकुरी जशपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दखिल कर दिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply