सुरजपुर,@सूरजपुर में बदला मौसम का मिजाज:10 मिनट की बर्फबारी से सफेद चादर में लिपटा शहरजिले में हुई जमकर ओलावृष्टि

Share


सुरजपुर,22 मार्च 2025 (घटती-घटना)। मौसम ने आज ऐसा करवट बदला कि पूरा शहर एक अनोखे नजारे का गवाह बन गया। अचानक बादल घिर आए, ठंडी हवाएं चलने लगीं, और फिर शुरू हुआ बारिश का सिलसिला। लेकिन यह केवल बारिश तक सीमित नहीं रहा—कुछ ही पलों में आसमान से बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़े गिरने लगे। सूरजपुर में यह नजारा बेहद दुर्लभ था, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए।
करीब 10 मिनट तक चली इस हल्की बर्फबारी ने मानो पूरे सूरजपुर को सफेद चादर में ढक दिया। सड़कों, छतों, और पेड़ों पर जमी सफेद परत ने शहर को किसी हिल स्टेशन जैसा रूप दे दिया। मौसम का यह अनोखा रंग देखते ही बन रहा था। जहां एक तरफ बारिश की बूंदें सुकून दे रही थीं, वहीं बर्फ की हल्की फुहार ने माहौल को और भी रोमांचक बना दिया।
लोगों में उत्साह,बच्चों की मस्ती
मौसम के इस बदले रंग ने सूरजपुर के लोगों को रोमांचित कर दिया। बच्चे घरों से बाहर निकल आए और बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़ों को पकड़ने की कोशिश करने लगे। वहीं, कुछ लोग अपने मोबाइल कैमरों में इस यादगार नजारे को कैद करने में जुटे रहे। सोशल मीडिया पर सूरजपुर की यह अनोखी बर्फबारी देखते ही देखते वायरल होने लगी।
व्यापारियों और किसानों पर प्रभाव
हालांकि, इस बेमौसम बारिश और हल्की बर्फबारी ने व्यापारियों और किसानों की चिंता भी बढ़ा दी। बाजारों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे दुकानदारों को दिक्कतें हुईं। दूसरी ओर, खेतों में खड़ी फसलें भीगने से किसानों की परेशानी बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24 घंटे में फिर से हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
सूरजपुर का अनोखा मौसम बना चर्चा का विषय
सूरजपुर जैसे जिले में इस तरह की बर्फबारी का होना बेहद दुर्लभ घटना मानी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दशकों में पहली बार ऐसा नजारा देखने को मिला। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और ठंडी हवाओं के मेल से इस तरह की परिस्थिति बनी, जिसने सूरजपुर को कुछ समय के लिए हिमालयी शहरों जैसा अनुभव करा दिया। आज सूरजपुर के लोगों ने मौसम का जो अद्भुत खेल देखा, वह लंबे समय तक याद रखा जाएगा। जहां एक ओर बारिश और बर्फबारी ने शहर को एक अलग ही रूप में पेश किया, वहीं इस अप्रत्याशित बदलाव ने सभी को हैरान भी कर दिया। मौसम चाहे जैसा भी हो, लेकिन इतना तो तय है कि सूरजपुर के लोग आज के इस नजारे को कभी नहीं भूलेंगे!


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply