सचिवों ने आदेश की प्रतियां जलाकर जताया विरोध
सुरजपुर,22 मार्च 2025 (घटती-घटना)। प्रदेश के समस्त पंचायत सचिव 17 मार्च से शासकीयकरण की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है जीसके कारण ग्राम पंचायत के कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं। पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ ने प्रदेश के सभी जिला पंचायत में पत्र प्रेषित कर आदेश दिया है की सचिवों को 24 घंटे के भीतर हड़ताल समाप्त करने के निर्देश जारी करें निर्देश के पालन न करने पर हड़ताली सचिवों के खिलाफ अनुशासनात्मक करवाई की चेतावनी दी गई है।
सरकारी आदेश से नाराज सचिवों ने आदेश की प्रतियों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया सचिवों ने सरकार पर दमनकारी नीति अपनाने का आरोप लगाया,और आगे भी प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया है। सचिव संघ के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल तिवारी जिला सचिव वीरेंद्र कुशवाहा ब्लॉक अध्यक्ष मटुकधारी कुशवाहा ने कहा कि सचिवों का शासन से शासकीयकरण की मांग मुख्य है,चुनाव के समय मोदी की गारंटी में थी,लेकिन सरकार बनने के 17 महीने बीत जाने के बाद भी उस गारंटी पर अमल नहीं हो रहा है,जिसके कारण सचिवों में नाराजगी है और नाराज सचिव सरकार से आर पार की लड़ाई के मूड में हैं।
