- पटना थाना क्षेत्र के जगदीशपुर जंगल में वहीं सिटी कोतवाली क्षेत्र के मुड़ीझरिया क्षेत्र में बड़े जुआ फड़ के संचालन की बात है आम
- सिटी कोतवाली सहित पटना थाना और साइबर सेल के पुलिसकर्मियों की जानकारी में हो रहा है जुआःसूत्र
- प्रतिदिन 25 हजार तक की नाल वसूली कर रहा विनोद नाम का युवक,जुआ खिलवाने वाला महिला आरक्षक का पतिःसूत्र

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर/पटना,22 मार्च 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के सीटी कोतवाली और पटना पुलिस थाना क्षेत्र में बड़े जुआ फड़ के संचालन की बात फिर आम हो गई है। जुआ फड़ जंगलों में और एकांत जगहों पर जगह बदल-बदल कर चलाया जा रहा है और विनोद नाम के युवक के द्वारा जो एक महिला आरक्षक का पति है के द्वारा यह फड़ संचालित हो रहा है यह बात सूत्रों के द्वारा बताई जा रही है वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि इस जुआ फड़ की जानकारी पटना थाना के चार आरक्षकों सिटी कोतवाली को दो आरक्षकों और साइबर सेल के दो आरक्षकों को है जो इस फड़ से कुछ हिस्सा प्राप्त करते हैं।
सूत्रों द्वारा बताई जानकारी कितनी सच है यह तो अब पुलिस को तय करना है लेकिन सूत्रों ने जानकारी के लिए जो तथ्य प्रस्तुत किए हैं वह यह बताता है कि जिले में जुआ बड़े पैमाने पर खिलाया जा रहा है और जुआडि़यों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है। कोरिया जिले का पटना पुलिस थाना क्षेत्र पहले से ही जुआ का गढ़ बना हुआ था और कई बार खबर प्रकाशन के बाद छोटी मोटी कार्यवाही हुई भी वहीं बड़ी कार्यवाही भी बाहर की टीम ने की लेकिन स्थानीय पुलिस का जुआ फड़ संचालकों को कोई खौफ नहीं है या फिर सबकुछ मिलीभगत से चल रहा है। पटना सहित सिटी कोतवाली में चल रहे जुआ फड़ को लेकर सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि संचालक महिला आरक्षक का पति है जो जुआ में हारने वालों की गाडि़यां भी गिरवी रखता है और उन्हें फिर पैसा देकर जुआ खेलने प्रेरित करता है।
पटना के चार व बैकुंठपुर थाने के दो व साइबर के एक आरक्षक के भरोसे चल रहा है जुआ फड़?
पटना थाने के चार,बैकुंठपुर सिटी कोतवाली के दो और साइबर सेल के दो आरक्षकों के भरोसे जुआ फड़ संचालित हो रहा है जिले में ऐसा सूत्रों का दावा है।
पुलिस वाले सभी आरोपियों का नंबर सर्विलांस में डालते हैं पुलिस वाले का नंबर सर्विलांस में कौन डालेगा?
पुलिस अपराधियों का आरोपियों का आदतन लोगों का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर डालती है वहीं अब जब पुलिस ही अपराधियों के साथ संलिप्त हो और ऐसी सूचना मिल रही हो तो उनका नंबर कौन सर्विलांस पर डालेगा? पुलिस कर्मियों की शिकायतों पर ऐसे में कोई कार्यवाही ही नहीं हो सकेगी,वैसे पुलिस की बात करें तो इस मामले में जांच होने पर कई पुलिसकर्मीयो के नाम सामने आयेगे ऐसा बताया जा रहा है सूत्रों द्वारा।
पुलिस की स्थापना सामाजिक बुराई रोकने के लिए हुई है या फिर बढ़ाने के लिए?
जिस तरह सूत्रों का दावा है कि जुआ फड़ संचालन के एवज में पुलिसकर्मी हिस्सा ले रहे हैं महिला पुलिसकर्मी का पति जुआ फड़ संचालन कर रहा है ऐसे में सवाल यह उठता है कि पुलिस विभाग की स्थापना सामाजिक बुराई मिटाने के लिए हुई है या बढ़ाने के लिए? जिले में मिल रही सूचना जुआ संबंध की यही बता रही है कि कहीं न कहीं जुआ फड़ संचालन की सहमति पुलिसकर्मी ही प्रदान कर रहे हैं और हिस्सा ले रहे हैं।
पुलिस विभाग के ही लोग अवैध कारोबार को दे रहे हैं बढ़ावा सिर्फ रिश्वत के लिए?
पुलिस विभाग के ही लोग अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं ऐसा देखने सुनने को मिल रहा है, पुलिसकर्मी कुछ रिश्वत के लिए अपने फर्ज से समझौता कर रहे हैं ऐसा माना जा सकता है। वैसे यह समाज के लिए अच्छा संदेश नहीं है।
कोरिया के कई आरक्षकों की जुआ फड़ संचालित करने में भूमिका है
कोरिया जिले में जुआ फड़ का संचालन लगातार हो रहा है, जुआ फड़ संचालन में कोरिया जिले के ही कुछ आरक्षकों का हांथ है ऐसी भी सूचना लगातार मिल रही है। ऐसे में कुछ आरक्षकों की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता कि वह जुआ फड़ के संचालन में बराबर हिस्सेदारी रख रहे हैं और वह उसके एवज में हिस्सा लेकर संचालक को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं।