बलरामपुर@नकली डॉक्टर के इलाज से महिला की मौत,आरोपी गिरफ्तार

Share


बलरामपुर,22 मार्च 2025 (घटती-घटना)। शंकरगढ़ बलरामपुर जिले के थाना शंकरगढ़ क्षेत्र में इलाज के नाम पर लापरवाही बरतने और बिना अनुमति चिकित्सा करने के आरोप में एक कथित बंगाली डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है।
मामला 20 नवंबर 2024 का है, जब गायत्री तिर्की नामक महिला बवासीर की तकलीफ के कारण लक्ष्मी मेडिकल स्टोर पहुंची थी। यहां मेडिकल स्टोर संचालक अशोक विश्वास 37 वर्ष, निवासी नावापारा लडुवा, थाना राजपुर ने उसे कथित रूप से दो इंजेक्शन लगाए, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे,लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।शंकरगढ़ में मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया व इंजेक्शन से महिला की मौत पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई किया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
मर्ग जांच के बाद मृतिका के विसरा का रासायनिक एवं हिस्टोपैथोलॉजी परीक्षण कराया गया। रिपोर्ट में मौत का कारण अनैतिक चिकित्सा लापरवाही बताया गया। जब पुलिस ने अशोक विश्वास से इलाज करने के संबंध में लाइसेंस या दस्तावेज मांगे, तो वह कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका।
आरोपी ने कबूला अपराध
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने मोंटास इंजेक्शन लगाने और उसकी शीशी परसापानी के पास फेंकने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसके बताए स्थान से इंजेक्शन बरामद कर लिया।पुलिस ने अशोक विश्वास के खिलाफ धारा 105 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।


Share

Check Also

कबीरधाम@सोने से भरी कार पकड़ाई

Share बिना दस्तावेज के ले जा रहे थे 3 करोड़ का सोना…नगदी भी जब्त…कबीरधाम,03 अप्रैल …

Leave a Reply