Breaking News

रामानुजगंज,@ट्रक और बाइक की टक्कर में चाचा-भतीजे की मौत,चालक फरार

Share


रामानुजगंज,22 मार्च 2025 (घटती-घटना)। रामानुजगंज ग्राम पंचायत महावीरगंज में बीते शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई। अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही दोनों की जान चली गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे थे दोनों
विजयनगर पुलिस चौकी प्रभारी अश्विनी सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान लखपति पोया (40) और रामाशंकर पोया (45), निवासी जनकपुर, रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। रामाशंकर अपनी बेटी की शादी का कार्ड बांटने के बाद मितगई से लौट रहे थे। इसी दौरान रविवार दोपहर करीब 2ः30 बजे महावीरगंज के उड़ू नाला के पास उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।
चालक फरार,पुलिस जांच में जुटी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।


Share

Check Also

सूरजपुर,@डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने देर रात्रि थाना चांदनी व चौकी मोहरसोप का किया निरीक्षण

Share जवानों के एलर्टनेस को परखा,जवानों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुन निराकरण का …

Leave a Reply