अंबिकापुर,@कोयला लोड ट्रकों का डीजल, बैटरी बेचकर फरार हुए चालक

Share

अंबिकापुर,22 मार्च 2025(घटती-घटना)। चालक ने ट्रकों से डीजल व बैटरी बेचकर फरार हो गया है। ट्रांसपोर्टर ने घटना की रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना क्षेत्र के ठाकुरपुर, राघवपुरी निवासी ट्रांसपोर्टर अर्जुन कुमार ने मणिपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह पुलिस को बताया है कि उसके ट्रक को झारखंड निवासी असगर अंसारी एवं शमीम अंसारी चलाते हैं। 20 मार्च की सुबह करीब 3 बजे कोयला लोड ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 5567 को असगर अंसारी और ट्रक क्रमांक सीजी 25 डीसी 1985 को लेकर शमीम अंसारी को ढेकानाल उड़ीसा भेज रहा था। इन्हें दोनों ट्रक में 25-25 हजार रुपये का डीजल, कोयले का कागज और 10-10 हजार रुपये नगद देकर 20 मार्च को रवाना किया था। 21 मार्च को दोनों ट्रक मणिपुर थाना के सामने खड़ा मिला, जिसके चालकों का पता नहीं था। ट्रक को देखने पर पता चला कि दोनों गाडिय़ों में डलवाया गया 25-25 हजार रुपये का डीजल, चार बैटरी, कोयले का पेपर सहित कई सामान गायब था। ट्रांसपोर्टर ने ट्रकों का डीजल, बैटरी सहित अन्य सामान बेचकर प्राप्त रकम के अलावा नगदी 20 हजार रुपये लेकर चालकों के फरार होने की रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply