अंबिकापुर,22 मार्च 2025 (घटती-घटना)। बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से फसल को भारी नुकसान हुआ है। शुक्रवार की दोपहर में हुई झमाझम बारिश व ओलावृष्टि के बाद देर रात में भी कहर जारी रहा। रात 10 बजे के बाद तेज हवा के साथ झमाझम बारिश व ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि के कारण महुआ,आम और सजी के साथ अन्य फसलों को काफी नुकसान हुआ है। बारिश और ओलावृष्टि के बाद अधिकतम-न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है।
सरगुजा संभाग में गुरुवार से मौसम ने करवट ली,फिर शुक्रवार को बलरामपुर सरगुजा समेत अन्य जिलों में भारी बारिश के साथ जमकर ओले भी गिरे। बलरामपुर जिले के सामरी, शंकरगढ़ और सरगुजा जिले के मैनपाट, उदयपुर समेत अंबिकापुर में देर रात झमाझम बारिश व ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि से गेहूं, चना,अरहर सहित सजी की फसलों को अधिक नुकसान पहुंचा है। वहीं तेज हवा के साथ बारिश व ओलावृष्टि से आम,कटहल, महुआ व लिजी को भी नुकसान पहुंचा है। बेमौसम बारिश से हुए फसलों के नुकसान से किसान चिंतित हैं। किसानों का कहना है कि महंगे खाद-बीज लगाकर खेती किया था। बेमौसम बारिश ने सब बर्बाद कर दिया। किसान कर्ज में डूब गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार की दोपहर व रात में झमाझम बारिश हुई है। अंबिकापुर की बात करें तो 24 घंटे में कुल 26.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। बारिश के साथ ओले पडऩे से अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान गिरकर 15 डिग्री पहुंच गया है। इस दौरान अधिकतम तापमान भी 27 डिग्री दर्ज किया गया है। तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश से रेण नदी सहित अन्य नदियों ऊपन पर आ गई है। वहीं तेज आंधी के कारण तार टूटने व विद्युत खंभों के गिरने से घंटों बिजली गुल रही। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपर्ति काफी देर तक बाधित रहा। उदयपुर की बात करें तो शुक्रवार की रात से शनिवार सुबह तक बिजली गुल रही।
